दिनांक 1 जून 2021
फरीदाबाद:- पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने 3 वर्ष से लापता एक नाबालिक लड़की को तलाश करने में कामयाबी हासिल हुई है।
प्रभारी क्राइम ब्रांच ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़की के परिजनों ने 15 फरवरी 2018 को थाना एसजीएम नगर पुलिस को शिकायत दी थी कि उनकी नाबालिग लड़की बिना बताए घर से कहीं चली गई।
जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना एसजीएम नगर में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।
लड़की के बारे में पता ना लगने पर मामला क्राइम ब्रांच एनआईटी को सौंपा गया था।
क्राइम ब्रांच ने अपने विशेष सूत्रों एवं तकनीकी के माध्यम से गुमशुदा लड़की को अंबाला से तलाश करने में कामयाबी हासिल हुई है।
लड़की से पूछताछ में सामने आया कि वह एक लड़के से शादी करना चाहती थी नाबालिग होने के कारण परिवार वालों ने मना कर दिया था।
जिसके चलते वह घर से नाराज होकर पहले हरिद्वार उसके बाद अंबाला पहुंच गई थी अंबाला में एक वकील ने उसे अपने घर बेटी के रूप में रख लिया था।
पुलिस ने नाबालिग लड़की को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है परिजनों ने अपनी लड़की को पाकर पुलिस का आभार व्यक्त किया है।