तीन नंबर श्रीराम पार्क में सावन के आखिरी सोमवार को मेवात यात्रा को लेकर की गई चर्चा

फरीदाबाद: 23 जुलाई,  एनआईटी 3F ब्लॉक सिथ्त श्रीराम पार्क में विश्व हिंदू परिषद पश्चिम क्षेत्र की बैठक का आयोजन डॉ पंकज तुली, ओम प्रकाश ( पलवल ) और राजकुमार मदान के मार्गदर्शन में आयोजित की की गई ।

जिसमें आने वाली 31 तारीख सावन के आखिरी सोमवार को मेवात यात्रा को लेकर चर्चा हुई । आपको बता दे कि इस बैठक में राजकुमार वोहरा ने बताया कि उन्हें इस कार्यक्रम की पश्चिम क्षेत्र की प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई, तथा साथ में मनोज आर्य और पुनीत बजरंग दल प्रमुख को साथ में सह प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है।

सभी प्रखंडों को उनके प्रखंड प्रमुख बनाकर इस यात्रा में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता रहने का प्रयास करने की जिम्मेदारी दी गई ,साथ में बताया गया कि कार्यक्रम में किसी प्रकार का हुड़दंग ना हो और बड़े शांतिपूर्ण तरीके से हम इस भव्य यात्रा को आरंभ एवं संपूर्ण संपन्न करेंगे। इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.