मानसिक रूप से कमजोर नवयुवक को पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए मात्र 4 घंटे के भीतर दिल्ली बॉर्डर से किया बरामद

दिनांक 29 जून 2021

पुलिस आयुक्त ने टीम द्वारा किए गए कार्य के लिए प्रशंसा पत्र देकर किया प्रोत्साहित

फरीदाबादः- पुलिस चौकी दयालबाग की टीम ने लक्कड़पुर से गुमशुदा नवयुवक को कड़ी मशक्कत करके मात्र चार घंटे के भीतर दिल्ली के प्रह्लादपुर से ढूँढ निकालने में सफलता हासिल की है

28 जून की सुबह दयालबाग पुलिस चौकी थानाक्षेत्र के लक्कड़पुर से 18 वर्ष का एक नवयुवक लापता हो गया। युवक मानसिक रूप से कमजोर बताया गया।

परिजनों के काफी तलाश करने के बावजूद भी वह नहीं मिला। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस चौकी दयालबाग में की।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करके तुरंत लापता युवक की तलाश शुरू कर दी।

परिजनों द्वारा लापता युवक के संबंध में पुलिस को उपलब्ध करायी गई जानकारी के आधार पर चौकी प्रभारी उप-निरीक्षक ओम प्रकाश की टीम ने लापता युवक की खोजबीन शुरू की।

काफी मशक्कत के बाद पुलिस द्वारा लापता युवक की तलाश करके उसे दिल्ली के प्रह्लादपुर से सकुशल बरामद कर लिया गया।

युवक मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण लक्कड़पुर से भटक कर दिल्ली के प्रह्लादपुर चला गया था।

परिजनों से औपचारिक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद युवक को उनके घरवालों को सौंप दिया गया।

युवक के परिजनों ने पुलिस टीम द्वारा किए गए कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिंह ने पुलिस टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उन्हें प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित किया।

पुलिस प्रवक्ता।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.