दिनांक 9 सितंबर 2021
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद बल्लभगढ़ नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने फीस शुल्क कम करने को लेकर विद्यालय प्रशासन को सौंपा ज्ञापन। जिला मीडिया प्रभारी रवि पांडे ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निरंतर छात्र हितों के लिए संघर्षरत है इसी कड़ी में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विद्यालय प्रशासन से मिलकर ज्ञापन सौंपा और मध्यम वर्गीय छात्रों की आवाज को विद्यालय प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य किया, नगर मंत्री अमन दुबे ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के संज्ञान में आया कि मध्यम वर्गीय परिवार के छात्रों के ऊपर कोविड-19 के कारण आर्थिक बोझ पड़ रहा है जिस को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने निम्नलिखित 2. बिंदुओं पर कुंदन ग्रीन वैली स्कूल विद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है जिसमें 1. छात्रों की फीस में कटौती की जाए या फीस जमा करने की समय अवधि बढ़ाई जाए। 2. फीस जमा ना होने की स्थिति में छात्रों को शिक्षा से वंचित ना रखा जाए। विद्यालय प्रशासन ने आश्वासन दिया कि हमारे विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को किसी भी प्रकार की समस्याएं का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस ध्यान विद्यालय प्रशासन आवश्य रखेगा। इस अवसर पर जिला एसएफएस सह संयोजक दीपक भारद्वाज, जिला संयोजक कला मंच गायत्री राठौर, कनिका शर्मा, श्रेया सिंह, सृष्टि अग्रवाल, हिमांशु गोला, केशव विशिष्ट, आकाश शर्मा, कुणाल शर्मा, निशांत चौधरी, युधिष्ठिर उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें
Get real time updates directly on you device, subscribe now.