कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा के नेतृत्व में बल्लभगढ़ से मेघा सफाई अभियान की शुरुआत 

फ़रीदाबाद; 10 दिसंबर, बल्लभगढ़ विधानसभा में कूड़ा कचरा उठाने के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से दान की 50 रेहड़े, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा जब शहर होगा स्वच्छ तो बीमारियां भी रहेंगी दूर

 शहर के अलग-अलग हिस्सो में फैलने वाली गंदगी को एक स्थान से दूसरे स्थान तक उठाकर ले जाने का काम करेंगे यह रहडे। उन्होंने सभी शहरवासियों से अपील की है कि सभी स्वच्छता का ध्यान रखते हुए अपने आसपास सफाई व्यवस्था का रखे ख्याल, तभी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्य मंत्री मनोहरलाल के स्वच्छ भारत अभियान का सपना होगा पूरा, इस मौके पर नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर अनिल यादव, वार्डो के पार्षदगण के अलावा शहर के गणमान्य लोग रहे मौजूद, बल्लबगढ के सिविल रेस्ट हाउस में किया गया रहडे वितरण का कार्यक्रम

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ के कल्पना चावला सिटी पार्क में बनाई जा रही लाइब्रेरी का भी किया निरीक्षण, पार्क में लोगों द्वारा उठाई गई मांग पर पार्क के अंदर पुलिस पोस्ट बनाने की की घोषणा , लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पार्क में बनाई जाएगी पुलिस पोस्ट ,

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा सिटी पार्क के पास मेट्रो स्टेशन और पार्क में आने जाने वाले लोगों की सुरक्षा को देखते हुए आदर्श नगर थाने के अंतर्गत बनाई जाएगी पुलिस  पोस्ट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.