मानव रचना के छात्र ने जीता स्वर्ण पदक

फरीदाबाद: 24 मार्च, मानव रचना परिवार को इस बात पर गर्व है कि हमारे पूर्व छात्र अंगद वीर सिंह बाजवा ने नई दिल्ली के करनी सिंह शूटिंग रेंग में हो रहे आईएसएसएफ (ISSF) वर्ल्ड कप में स्कीट की मिश्रित प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। अंगद मानव रचना शिक्षण संस्थान के डिपारमेंट ऑफ बिजनेस स्टडीज के छात्र रह चुके है।

क्वालीफिकेशन में 141 अंक के साथ शीर्ष रहने वाले अंगद की भारतीय जोड़ी ने फाइनल में कजाखस्तान की ओगला पनारिना और अलेक्जेंडर येचशेंको की जोड़ी को 33-29 से शिरकत दी। बाजवा ने जकार्ता में 2018 एशियन शॉटगन चैंपियनशिप में पुरुषों की स्कीट प्रतियोगिता में विश्व रिकार्ड बनाकर भारत के लिए पहला स्पर्ण पदक जीता था।  

मानव रचना के कई छात्र शूटिंग  में देश के लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं। मानव रचना शिक्षण संस्थान सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.