सुबह व शाम काे हल्की बूंदाबांदी, 24 मार्च तक बारिश की संभावना

हरियाणा: 23मार्च, पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से जिले में सुबह व शाम काे हल्की बूंदाबांदी हुई। तो किनाला, पाबड़ा, उकलाना शहर सहित कई गांव में ओले गिरे। भारतीय माैसम विभाग ने 24 घंटे में 1.8 एमएम बारिश रिकाॅर्ड की। बूंदाबांदी के चलते माैसम में हालांकि ठंडक आई मगर दिन व रात का तापमान सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।

समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 91,9818926364

शहर का अधिकतम तापमान साेमवार काे 32.5 डिग्री दर्ज किया तो न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री दर्ज किया। बूंदाबांदी के साथ आई तेज हवाओं से सरसाें व गेहूं की फसल काे हल्का नुकसान पहुंचा है। माैसम विभाग की मानें ताे 24 मार्च तक बीच-बीच में हवाओं व गरज-चमक के साथ कहीं बूंदाबांदी व कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.