दुबला पतला युवक घरेलू छोटे वाद विवाद पर घर से निकला मुंह फुलाकर, करी लुधियाना की सैर, मिसिंग सेल ढूंढकर लाई वापिस फरीदाबाद
दिनांक 13 जून 2021
पुलिस आयुक्त ओपी सिंह के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए फरीदाबाद मिसिंग सेल ने घर से नाराज होकर निकले 32 वर्षीय युवक राकेश को ढूंढ कर परिजनों तक पहुंचाया है।
दिनांक 28 मई को राकेश के परिजनों ने थाना सूरजकुंड में दी अपनी शिकायत में बताया कि राकेश बिना बताए घर से कहीं चला गया है।
उन्होंने बताया कि उन्होंने राकेश को हर जगह तलाश करने की कोशिश की परंतु उन्हें उसकी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
दोस्तों रिश्तेदारों में हर जगह पूछताछ करने के बाद भी उनके हाथ कुछ नहीं लगा तो था थाना सूरजकुंड में मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की गई।
करीब 10 दिन तक तक तलाश करने के पश्चात युवक के लुधियाना में होने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मिसिंग सेल व थाना पुलिस की टीम युवक को लेने के लिए लुधियाना रवाना हो गई।
लुधियाना पहुंच कर सूचना के अनुसार बताए गए स्थान से युवक को बरामद करके सकुशल फरीदाबाद लाया गया।
युवक ने बताया कि वह है अपने घरेलू तानों की वजह से नाराज होकर अपने किसी जानकार के पास लुधियाना चला गया था।
पुलिस ने युवक को उसके परिजनों के हवाले करते हुए हिदायत दी कि वह अपने घरेलू झगड़ों को निपटाकर खुशी-खुशी अपने परिवार के साथ सुरक्षित अपने घर पर रहे।
युवक के परिजनों ने पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उन का तहे दिल से धन्यवाद किया और युवक के साथ आपसी मनमुटाव मिटाकर मिल-जुलकर रहने का विश्वास दिलाया।
पुलिस प्रवक्ता।