त्यौहारों को शांति पूर्वक, स्नेह पूर्वक एवं नशा मुक्त तरीके द्वारा अति हर्षोल्लास के साथ मनाएं-राजेश भाटिया
जननायक जनता पार्टी के फरीदाबाद जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने फरीदाबाद टूल्स एंड हार्डवेयर एसोसिएशन के साथ मिलकर मनाई होली।
फरीदाबाद टूल्स् एंड हार्डवेयर एसो. ने व्यापार मंडल प्रांगण में मनाया होली मिलन समारोह
फरीदाबाद।: 07 मार्च, फरीदाबाद टूल्स एंड हार्डवेयर एसोसिएशन द्वारा तिकोना पार्क स्थित व्यापार मंडल प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जननायक जनता पार्टी के फरीदाबाद जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया एवं उनकी टीम, इस होली मिलन समारोह में शामिल हुई।
फरीदाबाद टूल्स एंड हार्डवेयर एसोसिएशन के प्रधान बीएन मिश्रा, उनकी कार्यकारिणी एवं सदस्यगणों ने जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया को फूल माला व पगड़ी पहनाकर अभिवादन किया।
जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने सभी को चंदन का तिलक लगाकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा इस त्यौहार को शांति पूर्वक स्नेह पूर्वक एवं नशा मुक्त तरीके द्वारा अति हर्षोल्लास के साथ मनाएं और इस दिन अपने सभी मनभेद मिटाकर एक दूसरे के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार मनाए। उन्होंने कहा कि समाज में त्यौहार हमारी भारतीय संस्कृति के प्रतीक होते है और होली का त्यौहार भाईचारे व एकता का संदेश देता है इसलिए इस त्यौहार को मिलजुलकर एकता के साथ मनाना चाहिए और अपने गिले शिकवे भुला देने चाहिए।
इस मौके पर डॉक्टर देवेंद्र बक्शी, शुभम बक्शी, गगन अरोड़ा, सरदार परविंदर सिंह, सरदार सन्नी भाटिया, सागर सरपंच, रिंकल भाटिया, रोहताष(हरफली), कुनाल वर्मा, अरविंद शर्मा, रवि कपूर, संजय जैन, सुमित खंडेलवाल, जेपी शर्मा, आरके जैन, महादेव बयानी एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।