अपहरण कर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार

दिनांक 1 जूलाई 2021
फरीदाबादः- संगीन आपराधिक मुकदमों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए फरीदाबाद पुलिस दिन-रात लगी हुई है। पुलिस कमिश्नर श्री ओ पी सिंह ने भी ऐसे मुकदमों के निष्पादन के लिए अपने स्तर से महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है।
निर्देश का अनुपालन करते हुए क्राइम ब्रांच टीम ने एक माह पूर्व अपहरण कर जानलेवा हमला करने की कोशिश करने वाले पाँच आरोपियों में से एक को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम अमन है जो स्थायी रूप से उत्तरप्रदेश के कानपुर का रहने वाला है तथा यहाँ फरीदाबाद में पर्वतीय कॉलोनी में किराये के मकान में रहता है।
इसी मुकदमें में पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी मोहित बैंसला को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
गिरफ्तार आरोपी अमन ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर 23 मई 2021 को संजय एनक्लेव के पास रहने वाले देवेन्द्र नाम के एक युवक का अपहरण करते हुए उसके मुँह में कपड़ा ठूँस कर सोहना रोड पर नागर चौक स्थित एक पेट्रोल पम्प के पीछे सुनसान मकान में ले जाकर लाठी-डंडे व रॉड से जानलेवा हमला किया था। इस घातक हमले के कारण पीड़ित को एक सप्ताह तक अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।
क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार आरोपी के पास से घटना में प्रयोग किया हुआ डंडा बरामद किया गया।
आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और विधि- विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के कारण पहले भी जेल जा चुका है।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया और अन्य फरार आरोपियों के बारे में भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
आरोपी को आज न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है तथा पुलिस शेष सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.