3 महीने से फरार चल रहा अवैध नशा तस्कर चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे, बुपरेनोमॉर्फिन के 29 इंजेक्शन बरामद

दिनांक 28 सितंबर 2021

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने शहर में अवैध दुर्घटना नशे की तस्करी और शिकंजा कसने के दिशा निर्देशों के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 की टीम ने 3 महीने से फरार चल रहे नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम कपिल उर्फ भालू है जो फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी का रहने वाला है। 3 महीने पहले दिनांक 14 जून 2021 को आरोपी पुलिस को देखकर नशे के इंजेक्शन सड़क पर फेंक कर भाग गया था और तब से पुलिस से बचने के लिए छुप कर रह रहा था। उस वक्त आरोपी द्वारा फेंके गए बुपरेनोमॉर्फिन के इंजेक्शन पुलिस द्वारा बरामद किए गए थे जिनकी संख्या 29 थी। आरोपी के खिलाफ थाना डबुआ में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश की गई। क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूत्रों की सहायता से आरोपी को कल डबुआ कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने एक साथी सौरव से इंजेक्शन लेकर आया था। आरोपी ने बताया की ब्लैक में यह इंजेक्शन लगभग ₹120 में मिलता है और नशेड़ी इसे ₹300 की कीमत तक खरीद लेते हैं। आरोपी के पिता की मृत्यु हो चुकी है और आरोपी दूध बेचने का कार्य करता था जो पैसों के लालच के चलते उसने अवैध नशा तस्करी करनी शुरू कर दी। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है और इसके साथी को भी पुलिस द्वारा जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.