फरीदाबाद, (नितिन कस्तूरिया ) 3 फरवरी : हरियाणा प्रेस क्लब द्वारा बड़खल स्थित ग्रे फाल्कन में बुधवार को सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी त्रिखा, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया एवं आप के व्यापारी नेता अमन गोयल मौजूद रहे। सभी का हरियाणा प्रेस क्लब की टीम ने बुके देकर एवं शाल पहनाकर सम्मान किया । एसडीएम पंकज सेतिया ने हरियाणा पत्रकार संघ की नवनियुक्त कार्यकारिणी सदस्यों को शुभकामनाएं दी और कहा की पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है। समाज को आइना दिखाने का काम पत्रकारों का होता है, इसलिए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन समाज हित में करें। सेतिया ने कहा कि हरियाणा पत्रकार संघ के सभी साथियों के हित एवं उनकी भलाई के लिए जो भी मदद होगी, मैं तत्पर रहूंगा।
वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भाजपा नेता अश्वनी त्रिखा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों के आशीर्वाद से ही हमें दो बार बड़खल विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का मौका मिला। त्रिखा ने कहा कि आजकल सोशल मीडिया माध्यम तेजी से आगे बढ़ रहा है, लेकिन प्रिंट मीडिया का आज भी अपना महत्व है। सरकार भी सोशल मीडिया को लेकर अभी कोई रेगुलेटरी नहीं बना पाई है, मगर सोशल मीडिया इतनी तेजी से बढ़ रहा है, जो भी घटना घटती है, तुरंत हमें मिलती है। उन्होंने पत्रकारों के पेशे को खतरों से जुड़ा और साहसिक बताया और कहा कि पत्रकारों के हितों के लिए उनसे जो भी बन पड़ेगा, पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें प्रधान राजेंद्र सिंह ने उप प्रधान : आईपीएस अरोड़ा, जयशंकर सुमन, यशपाल सिंह, राजेश दास, राहुल चौधरी, महासचिव : धर्मेंद्र यादव, गुलाब सिंह, सचिव : सुधीर वर्मा, पंकज अरोड़ा, रूपेश देव, प्रताप चौधरी, संगठन सचिव : बृजेश चावला, अमित कनोजिया, प्रेस सचिव : मानसी अरोड़ा, कविता, सह सचिव : हरजिंदर शर्मा, राकेश सुखवारिया, निश्चिंत शर्मा, कोषाध्यक्ष : आरती राय को बनाया गया। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य कमेटी का गठन किया गया जिसमें कविता, यशपाल, सुधीर वर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं, महिला कमेटी की जिम्मेदारी राधिका बहल को एवं विनोद कुमार को पुलिस तालमेल कमिटी का संयोजक बनाया गया। इस मौके पर सभी पत्रकार साथियों को एसडीएम पंकज सेतिया, वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी त्रिखा, आप पार्टी के व्यापारी नेता अमन गोयल, हरियाणा प्रेस क्लब के प्रधान राकेश देव, उपप्रधान सुभाष शर्मा, महासचिव राजेंद्र सिंह एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष किशोर शर्मा ने अपने हाथों से जैकेट वितरित की। संघ की तरफ से टूरिज्म विभाग के अधिकारियों महिपाल शर्मा, सुभाष, नरेश एवं कर्मचारियों का भी शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मीनू मिश्रा, ज्योति शर्मा, जितेंद्र वत्स, जय कुमार गोला, मंजीत, नितिन कथूरिया, धीरज कौशिक, मनोज सूर्यवंशी, मनोज भारती, प्रवीण बांकुरा, अमित चौहान आदि मौजूद रहे। अंत में जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया।