उच्च अधिकारियों द्वारा किया गया सूरजकुंड मेला ग्राउंड का दौरा

फरीदाबाद: 21दिसंबर, प्रतिमा चौधरी आईएएस निदेशक, कल्चरल अफेयर्स विभाग, हरियाणा एवं मुख्यमंत्री हरियाणा के ओएसडी श्री गजेंद्र फोगाट ने सूरजकुंड मेला ग्राउंड का दौरा किया जिसमें कल्चरल अफेयर्स विभाग, हरियाणा के द्वारा आगामी सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट्स मेला मैं हरियाणा की संस्कृति को दर्शाने की संभावनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। श्री राजेश जून मेला नोडल अधिकारी इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे।

   मेला आयोजन के विषय में माननीय मुख्यमंत्री, हरियाणा सरकार की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन दिनांक 24:12 2021 को शाम 3:00 बजे सीएम कैंप ऑफिस चंडीगढ़ पर होना निश्चित हुआ है जिसमें मेले से संबंधित सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी। मीटिंग में हरियाणा सरकार के सीनियर अधिकारी व फरीदाबाद जिला प्रशासन के सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.