हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब महिला विंग की प्रधान दीपा मिश्रा ने की जिला कमेटी घोषित

हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब महिला विंग की प्रधान दीपा मिश्रा ने की जिला कमेटी घोषित

फ़रीदाबाद: (नितिन कस्तूरिया)  हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब महिला विंग की जिला कमेटी की रविवार को घोषणा की गई। कार्यक्रम का आयोजन बढ़कल स्थित ग्रे फाल्कन में किया गया । इस मौके पर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष राकेश देव, प्रदेश कोषाध्यक्ष किशोर शर्मा एवं जिला प्रधान राजेंद्र सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम का मंच संचालन हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब के प्रचार सचिव एवं पूर्व जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी तिलक विधूड़ी द्वारा बखूबी किया गया।

महिला विंग की जिला प्रधान दीपा मिश्रा ने सर्वसममति से हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब की महिला विंग की घोषणा की। क्लब की वरिष्ठ सदस्य मीनू मिश्रा को उप प्रधान, मधुबाला महासचिव, माही राजपूत और प्रेमलता परमार सचिव, संयुक्त सचिव हिमांशी उपाध्याय और शालू तंवर, प्रवक्ता जूही शर्मा, संयोजक दिव्या चंदेल, प्रचार सचिव गुंजन नायक को बनाया गया और कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी रेनू शर्मा को सौंपी गई।

इस मौके पर हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब जिला कमेटी का भी विस्तार करते हुए संदीप गोयल को सचिव और रुपेश देव को सह सचिव बनाया गया। वरिष्ठ पत्रकार दिनेश ठाकुर के क्लब में शामिल होने पर क्लब के पदाधिकारियों जिला प्रधान एवं प्रदेश महासचिव राजेंद्र सिंह प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं पूर्व जिला प्रधान किशोर शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष राकेश देव द्वारा फूलमाला पहनाकर और बुके देकर उनका स्वागत किया गया।

इस अवसर पर क्लब के जिला उप प्रधान सुधीर राघव , बृजेश चावला, रामरतन नरवत व प्रताप चौधरी, महासचिव महेंद्र शर्मा, जिला सचिव पंकज अरोड़ा, रूपेश देव व योगेश गौतम, सह सचिव रविंद्र कुमार, अनिल मंगला व चेतन शर्मा, संगठन सचिव लाल सिंह, दीपक भाटिया, कोषाध्यक्ष देव चौधरी, मीडिया कोआर्डिनेटर अभय गिरी व प्रवीण अग्रवाल तथा कार्यालय सचिव रितेश कुमार, मनोज सूर्यवंशी के अलावा क्लब के अन्य सभी सदस्य गण मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.