22 जनवरी को भव्य प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा: युवा संगठन मंच

फ़रीदाबाद: नितिन कस्तूरिया :18 जनवरी, अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति स्थापना को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह है इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में मंदिरों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे इसी के चलते स्थानीय मंदिर कमेटी ने तैयारी शुरू कर दी है इस कड़ी में युवा संगठन मंच एवं महिला जागरण समिति व स्थानीय दुकानदारों की एक बैठक हुई और इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि उनके द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें चाय पकौड़े के प्रसाद का वितरण किया जाएगा !

आपको बता दे कि युवा संगठन मंच एवं महिला जागरण समिति द्वारा पिछले कई वर्षो से मां भगवती के विशाल जागरण व भंडारे का आयोजन करता रहा है और पिछले दो वर्षों से मां भगवती की चौकी का आयोजन भी हो रहा है तथा समय-समय पर और खास मौके पर प्रसाद का आयोजन किया जाता है और इस बार अयोध्या में 22 जनवरी को रामलाल की मूर्ति स्थापना को लेकर युवा संगठन मंच वह स्थानीय दुकानदारों में खासा उत्साह दिख रहा है इसी के चलते 22 जनवरी को भव्य प्रसाद वितरण का आयोजन किया जा रहा है

इस बैठक में स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि 19 से 21 जनवरी तक प्रत्येक मंदिर में राम कथा का आयोजन किया जाएगा ऐसे ही 22 जनवरी को मंदिर में सुबह 9:30 बजे हवन का आयोजन किया जाएगा जिसमें शहर के काफी संख्या में लोग शामिल होंगे तत्पश्चात शहर में जगह-जगह पर प्रसाद वितरण आयोजन किया जाएगा जिसमें स्थानीय दुकानदार वह युवा संगठन मंच एवं महिला जागरण समिति के सदस्य भी मौजूद रहेंगे वह भी अपनी ओर से एक भव्य प्रसाद वितरण का आयोजन करने जा रहे हैं वही तीन नंबर निवासी विनोद सबरवाल ने बताया कि सिर्फ मंदिर में जाने से ही भगवान नहीं मिलते जब तक आप मानव मात्र की सेवा ना करें आपको मोक्ष नहीं मिल सकता, समाजसेवी चंद्र बवेजाा ने बताया कि ऐसे आयोजन समय-समय पर होने चाहिए क्योंकि धर्म जोड़ता है तोड़ता नहीं, वही युवा संगठन मंच व महिला जागरण समिति के सदस्यों ने बताया कि वह समय-समय पर ऐसे जनसेवा कार्य करते हैं और आगे भी ऐसे आयोजन करते रहेंगे !

आगे यह भी पढ़े 

*पिछले वर्षों की अपेक्षा इस बार अधिक भावय होगा सूरजकुंड मेला*

*2 फरवरी से 18 फरवरी तक लगेगा मेला*

*सुबह 10:00 से रात 8:00 बजे तक रहेगा मेला*

*राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेगी मिले का उद्घाटन*

*उसके अगले दिन आएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़*

समाजसेवी राजकुमार अरोड़ा ने बताया कि वह ख़ुशनसीब है कि परमात्मा ने उन्हें इस नेक कार्य के लिए चुना है और वह सदा ही मानवहित के लिए कार्य आगे भी करते रहेंगे युवा संगठन मंच के सदस्यों के बारे में राजकुमार अरोड़ा ने कहा कि यह एक ऐसा मंच है जो सामाजिक और धार्मिक कार्यो के लिए हमेशा तैयार रहते है और परमात्मा इस मंच के सभी सदस्यों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें और वह हमेशा मंच के साथ है !

स्थानीय निवासियों की इस बैठक में विनोद सबरवाल, चंद्र बवेजा, सुनील कथूरिया, हरीश मुनियाल, पंकज जटवानी, राजकुमार अरोड़ा, दिनेश मदान, इंद्रसेन वर्मा तो वहीं युवा संगठन मंच एवं महिला जागरण समिति के सदस्यों में ज्योति वर्मा, कविता अरोड़ा, नितिन कस्तूरिया, विशाल मेंदीरता, महेश गोतवाल, कृष्णा मेहता, ‍कमलेश कुमार, मंजीत सिंह, दीपक शर्मा, नीरज पाहुजा, पंकज पुरी, भूपिंदर पुरी मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.