फरीदाबाद: 14 जून, एन आई टी तीन नंबर ऍफ़ ब्लॉक श्री राधा कृष्ण मंदिर के साथ कूड़े का ढेर लगा हुआ है आप देख सकते है और आवारा पशु भी इन तस्वीरों में दिखाई दे रहे है सवाल यहाँ यह उठता है कि मंदिर के साथ कूड़े का ढेर, आखिर कोन फेंकता है यहाँ कूड़ा, क्या प्रशासन को ख़बर नहीं है कि शहर में जगह जगह गंदगी और कूड़े के ढेर लगे हुए है !
अब दूसरी तस्वीर देखिये यह तस्वीर एन आई टी तीन नंबर गर्ल्स के सरकारी स्कूल की है जहा स्कूल के बहार कूड़े और गंदगी का ढेर लगा हुआ है और यहाँ भी आप आवारा पशु देख सकते है और कूड़े के ढेर के ठीक सामने भुवनेश कुमार ढींगरा मेमोरियल पार्क है यहाँ भी एक सवाल कि यहाँ स्कूल भी है और पार्क भी आश्चर्य होता है यह सब देखकर की प्रशासन आखिर कर क्या रहा है और इसी गंदगी से कई गंभीर बीमारियों का ख़तरा बना रहता है !
यह भी पढ़ें
दर्शको आप टेक्स पेअर है सरकार को आप अपनी गाड़ी कमाई से टेक्स भरते हो क्या इसीलिए की आपको मुलभुत सुविधाए के लिए तरसना पड़े, इस गंदगी से कई गंभीर बीमारियां पैदा होती है जो सभी वर्ग के लोगों के लिए नुक्सानदायक है अब देखने वाली बात यह है कि मौजूदा विधायिका सीमा त्रिखा इस पर क्या एक्शन लेती है हालांकि तीन ऍफ़ ब्लॉक में सीवरेज की जो समस्या लंबे समय से लांबित थी वह सिटीजन वेलफेयर एसोसिशन के माध्यम और विधायिका सीमा त्रिखा के प्रयास से सुलझा ली गई है, एसोसिशन ने बताया कि तीन-चार दिन तक सीवर मशीन ब्लॉक के सभी मेन होल को साफ करेगी। तीन एफ सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों में अतुल त्रिखा, आशा भाटिया, वंदना, भावना कपूर, आर के शुभ, विनोद सबरवाल, प्रशांत गौड़, प्रेम आहूजा, रमेश कालड़ा, जितेन्द्र वर्मा व अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.