फरीदाबाद: 14 जून, एन आई टी तीन नंबर ऍफ़ ब्लॉक श्री राधा कृष्ण मंदिर के साथ कूड़े का ढेर लगा हुआ है आप देख सकते है और आवारा पशु भी इन तस्वीरों में दिखाई दे रहे है सवाल यहाँ यह उठता है कि मंदिर के साथ कूड़े का ढेर, आखिर कोन फेंकता है यहाँ कूड़ा, क्या प्रशासन को ख़बर नहीं है कि शहर में जगह जगह गंदगी और कूड़े के ढेर लगे हुए है !


