शिक्षा संजीवनी है – पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली

फरीदाबाद: 04 अप्रेल आदर्श कालोनी बल्लभगढ डीवीएन पब्लिक सिनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य मे आयोजित कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि शिरकत व मान सम्मान रीबन काटकर विधिवत शुभारंभ किया बच्चो ने सांस्कृतिक देश भक्ति योगा प्रदर्शनी से सभी का मनमोह लिया साथ मे पूर्व विधायक शारदा राठौर पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने कहा शिक्षा वह संजीवनी है।

जो जीवन मे ज्ञान के दीपक को सदैव उज्जवलित रखती है शारदा राठौर ने भी शिक्षा पर बल दिया सभी अतिथियो का स्कूल के डायरेक्टर श्री ओमप्रकाश सोलंकी ने स्वागत किया तथा आभार व्यक्त किया इस अवसर पर जयपाल शास्त्री वेदप्रकाश शर्मा ब्रजभूषण सैनी प्रेमसिंह तोमर वीके वर्मा राकेश लुथरा सहित सम्मानित महानुभाव शिक्षक अभिभावक बच्चे उपस्थित रहे‌।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.