दिनांक 31 जुलाई 2021
फरीदाबाद:- थाना सराय ख्वाजा पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर बटन दार चाकू सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बताते चलें कि दिनांक 30/07/2021 को एसएचओ थाना सराय ख़्वाजा को सुचना मिली कि एक नौजवान शख्स जोकि अपराधी किस्म का लड़का हैं चोरी व छीना झपटी का काम करता हैं लोगों को डराने के लिए अपने पास बटनदार चाक़ू रखता हैं आरोपी फिलहाल झरिया मार्किट से पल्ला चौक की तरफ आने वाला हैं।
सूचना के आधार पर थाना प्रबंधक ने तुरंत एक टीम गठित करके उपरोक्त बताये गए स्थान पर नाका बंदी शुरू की जो इस दौरान एक शख्स आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर वापिस भागने लगा जिसे HC नरेन्द्र ने अपने साथी मुलाजमान की इमदद से भाग कर काबू किया जिसकी तलाशी लेने पर एक बटनदार चाक़ू बरामद हुआ।
आरोपी से नाम पता पूछने पर अपना नाम सोनू उर्फ़ मोटा पुत्र राजेश निवासी गांव जनौली जिला पलवल हाल किरायेदार जगदम्बा कालोनी नजदीक पीर बाबा गांव आली थाना सरिता बिहार नई दिल्ली बताया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ चोरी का एक मामला इसी वर्ष जून महीने में थाना सूरजकुंड में दर्ज है।
पुलिस टीम ने आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें
Get real time updates directly on you device, subscribe now.