|
दिनांक 18 जुलाई 2021
फरीदाबाद:- सभी श्रृद्धालुओ से अनुरोध है कि जनपद मथुरा के गोवर्धन में लगने वाला राजकीय मुडिया पूर्णिमा मेला (गुरुपूर्णिमा मेला) कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु इस वर्ष (2021) के लिए निरस्त कर दिया गया है।
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट मथुरा एवं एसएसपी मथुरा से मिली जानकारी के अनुसार जनपद व गोवर्धन की सीमाओं को लोक स्वास्थ्य व जनहित के दृष्टिगत बाहर से आने वाली भीड व श्रृद्धालुओं को प्रतिबन्धित करते हुये दिनांक 20.07.2021 से 24.07.2021 तक सील किया गया है।
उन्होंने जनहित में श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि श्रृद्धालु मुडिया पूर्णिमा मेला (गुरूपूर्णिमा मेला) पर ना जाएं एवं अपनी एवं अपने परिवार की कोविड-19 महामारी से बचाव करें। फरीदाबाद से गोवर्धन मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं से निवेदन है कि वह इस मेले पर ना जाएं पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।