फरीदाबाद: 25 मार्च, क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 प्रभारी उपनिरीक्षक सुमेर सिंह की टीम ने वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम प्रवेश है।आरोपी के खिलाफ थाना एनआईटी में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है जिसमें आरोपी ने एक एक्टिवा स्कूटी चोरी की थी।आरोपी के कब्जे से चोरी की गई स्कूटी बरामद कर ली गई है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है और नशे की लत के चलते चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।आरोपी से पहले भी चोरी के मामलों में दो बार जेल की सजा काट चुका है।आरोपी प्रवेश पुत्र कुंदन लाल फरीदाबाद की राहुल कॉलोनी का रहने वाला है जिसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।