फरीदाबाद: 23 मार्च, कैसी तड़प होती है जब मोबाइल की बैटरी 5 से 10% के बीच हो जाती है उस समय बस किसी का भी चार्जर मिल जाये और मोबाइल चार्ज होना स्टार्ट हो जाये तब जो सुकून मिलता है वो हम सबने महसूस किया होगा सोचिए एक इंसान जब उसके शरीर मे ब्लड 20 , 30% रह जाता है ना खड़े हो पाता हैं और ना ही चल पाता है तब का हाल..😞 काश भगवान उनके लिए भी कोई चार्जर बनाया होता पर यहाँ तो भगवान ने उनके लिए चार्जर की जगह इंसान बना डाला आप रोते रहिये बिलखते रहिये दर दर भटकते रहिये पर कोई जाकर ब्लड डोनेट नही करता कुछ लोगों की वजह से इंसानियत बची है जो फरिश्ता बनकर रक्तदान करते है और वो फरिश्ता आप भी हो सकते हैं….
करके देखो अच्छा लगता हैं
Get real time updates directly on you device, subscribe now.