|
दिनांक 19 अगस्त 2021
फरीदाबादः- क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
अपराध शाखा सेक्टर-56 के प्रभारी निरीक्षक सुदीप सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ थानाक्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों का पता लगाने निकले थे।
इसी क्रम में एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा और वह मोटरसाईकिल स्टार्ट कर उस पर सवार हो गया।
तेज तर्रार अधिकारी सुदीप सिंह को समझते में देर ना लगी और उन्होंने उस संदिग्ध व्यक्ति की घेराबंदी कर ली।
संदिग्द व्यक्ति से मोटरसाईकिल के कागजात माँगने पर वह अगल–बगल झाँकने लगा।पुलिस टीम उस व्यक्ति और मोटरसाईकिल को लेकर सारन थाना आ गयी।
वहाँ प्रारंभिक पूछताछ में संदिग्ध व्यक्ति ने बताया कि उसने किसी अज्ञात व्यक्ति से चोरी की यह मोटरसाईकिल सस्ते दाम में खरीदी है। वह मेहनत मजदूरी करता है और एक बार पहले भी चोरी करने के आरोप में जेल जा चुका है।
पुलिस ने पूछताछ पूरी कर आरोपी के विरूद्ध चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
इसके बाद आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।