क्राइम ब्रांच उंचा गांव ने चोरी के जुर्म में आरोपी चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर सुलझाए पांच मुकदमें

दिनांक 20 अगस्त 2021
फरीदाबादः- पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने सभी अपराध शाखाओं, थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज को चोरी, सट्टा खाई, जुआ एवं नशा तस्करी के मामलों में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने के दिशा निर्देश दिए हुए हैं।
जिसके तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच उंचा गांव पुलिस टीम ने चोरी करने वाले आरोपी च्रंदशेखर निवासी गांव जमालपुर जिला मुंगेर बिहार हाल निवासी सुभाष कालोनी बल्लभगड को मलेरना रोड बल्लबगढ़ से चोरी की स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। वह नशे का आदि है। उसने 14 अगस्त को पल्ला थाने के क्षेत्र से लालच में आकर स्कूटी की चोरी की थी तथा 18 जुलाई को दो चोरी की घटना को थाना आदर्श नगर में अंजाम दिया था।
साथ ही आरोपी ने 11 जुलाई को थाना सेक्टर-58 में एक अन्य चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके अलावा 30 जून को भी उसने एक चोरी की अन्य घटना को थाना तिगांव में अंजाम दिया था।
आरोपी चोरी के मुकदमें में वर्ष 2013-14 में जेल भी जा चुका है। उसके बाद आरोपी अपने गांव बिहार चला गया था। आरोपी अपने गांव बिहार से अभी 6 महिने पहले ही आया है।
पुलिस टीम ने आरोपी से एक स्कूटी और 48000/- रुपए नगद बरामद कर आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.