दिनांक 9 अक्टूबर2021
फरीदाबाद:-पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 85 प्रभारी इंस्पेक्टर सुमेर सिंह की टीम ने चोरी की इनवर्टर बैटरी सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी वारिस गांव गोच्छी मुजेसर फरीदाबाद का रहने वाला है। पुलिस प्रवक्ता सुबेसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने 3 अक्टूबर को थाना तिगांव में एक चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिसका मुकदमा थाना तिगांव में चोरी की धाराओं में दर्ज किया गया है। पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी को चोरी की बैटरी सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपी इनवर्टर बैटरी को बेचने की फिराक में था। आरोपी से ₹3000 नगद बरामद किए गए हैं। आरोपी ने चोरी की घटना को नशे की पूर्ती के कारण अंजाम दिया था। आरोपी मेहनत मजदूरी का काम करता है। आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।