दिनांक 9 जून 2021
फरीदाबादः- पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह ने चोरी की घटना पर लगाम लगाने के लिए पेशेवर चोरों को चिन्हित कर कारर्वाई करने का निर्देश दिए है।
इसी क्रम में क्राइम ब्रांच ऊंचागाँव की पुलिस टीम ने बेहतर कार्य करते हुए दो पेशेवर चोरों इरफान और मोहम्मद साजिद उर्फ लल्ला को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।
गिरफ्तार आरोपियों, इरफान के पास से एक मोटरसाईकिल तथा मो. साजिद के पास से एक एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने बताया कि वह नशे का आदी होने के चलते नशा सामग्री की पूर्ति के लिए चोरी करता है।
पुलिस ने कानुनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों आरोपियों इरफान तथा मो. साजिद उर्फ लल्ला को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है।
पुलिस प्रवक्ता।