दिनांक 6 जून 2021
फरीदाबाद:- पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह के दिशा निर्देश पर क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नशे के इंजेक्शन सहित एक आरोपी को दबोचने में कामयाबी हासिल की है।
गिरफ्तार आरोपी विपिन पुत्र ओमपाल निवासी इंदिरा कॉलोनी सेक्टर 8 फरीदाबाद का रहने वाला है।
प्रभारी क्राइम ब्रांच ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि थाना सेक्टर 17 एरिया में एक आरोपी इंजेक्शन बेचने की फिराक में घूम रहा है।
जिस पर तुरंत टीम गठित साथ बताई गई जगह पर रेड कर उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 25 Buprenorphine के इंजेक्शन बरामद किए हैं।
जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 17 में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने आरोपी से इंजेक्शन बरामद कर आज अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस प्रवक्ता