देशी कट्टा सहित आरोपी शिवलाल को क्राईम ब्रांच सैन्ट्रल ने दबोचा

दिनांक 30 सितम्बर 2021

फरीदाबाद:- पुलिस कमिश्नर द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के दिए निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सैन्ट्रल ने आरोपी शिवलाल को थाना सूरजकुण्ड ऐरिया से देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है।

आरोपी उत्तर प्रदेश के गांव गोपालगढ़ जेवर, जिला गौतम बुध नगर का स्थायी निवासी है। हाल में वह लाल कुआं, प्रहलादपुर, दिल्ली में रहता है।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच सेंट्रल को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई। जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को देसी कट्टा सहित काबू कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ थाना सूरज कुण्ड में अवैध हथियार रखने कि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी को न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी से पुलिस को कई अहम जानकारी मिली। जिसके सहयोग से पुलिस आगे का अनुसंधान पूरा करेगी और अपराध के स्रोत का पता लगाएगी।
रिमांड पूरा होने उपरांत न्यायालय के आदेश पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में स्थानीय नीमका जेल भेज दिया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.