11 वर्षीय नाबालिग बच्चे का क्राइम ब्रांच कैट ने खंडवा मध्य प्रदेश का लगाया पता पुलिस टीम निकली बच्चे को बरामद करने।

दिनांक 28.08.2021
फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह ने शहर में गुमशुदा बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गो को लेकर सभी थाना चौकियों एवं मिसिंग सेल को तलाशने के आदेश जारी किये है। जिस पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट टीम ने नाबालिग बच्चे का खंडवा मध्य प्रदेश का पता लगा लिया है।
क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी ने बताया कि लडके के परिजनों निवासी पटेल नगर सेक्टर-4 फरीदाबाद ने थाना सेक्टर-7 में जानकारी दी कि उसका लडका घर से बिना बताये निकल गया था। जिसको उन्होनें अपने तौर पर काफी ढूंढा ने का काम किया था जो नही मिली। जिसकी गुमशुदगी की का मुकदमा थाना सेक्टर-7 में दर्ज कर तलाश शुरु कर दी। जो मिसिंग सेल ने भी सूचना प्राप्त होते ही लडके कि तलाश शुरु कर दी।
पुलिस कंट्रोल रुम से सभी थाना चौकियों में सूचना भेजी गई। फोटो सोशल मीडिया के पुलिस व्हाट्सएप ग्रपों में डालकर लडके के बारे में पता किया पुलिस टीम ने महिला के रिश्तेदारो से फोन पर सम्पर्क किया जो लडके का पता नही चला।
पुलिस टीम ने लडके के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए जिपनैट, ईश्तहार भी निकल वाये जो काफी समय से नही मिला। लेकिन पुलिस टीम के द्वारा बनाए गए नेशनल व्हाट्सएप ग्रपों में भी लडके का ईश्तहार सांझा किये गऐ। जोकि लडके का खंडावा मध्य प्रदेश मीसिंग पुलिस टीम ने जानकारी दी। जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए। बच्चे के वारे में सूचना उसके घर वालो तक पहूंचाई जिस पर घर वाले पुलिस टीम के पास आए। पुलिस टीम ने बच्चे से वीडियो कॉल से बात करा गई।
क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी ने बताया कि बच्चे को लेने के लिए पुलिस टीम निकल गई है। जो कि बच्चे को बरामद कर बच्चे को परिवार के हवाले किया जाएगा।
बच्चे के परिजन बच्चे से बात करने के बाद बहुत खुश हुए और उन्होने पुलिस टीम तहे दिल से पुलिस टीम का धन्यवाद किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.