|
दिनांक 02 सितंबर 2021
*फरीदाबाद:* पुलिस आयुक्त ओपी सिंह द्वारा जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अवैध हथियार अधिनियम के मामलों में आरोपियों पर शिकंजा कसने के निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच ऊंचागांव ने अवैध हथियार रखने के जुर्म में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अमन है जो फरीदाबाद के सीही गांव का रहने वाला है।
क्राइम ब्रांच सूत्रों की सहायता से सूचना प्राप्त हुई थी इसके आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने आरोपी को अवैध हथियार सहित वाईएमसीए पुल से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह छोटी-मोटी चोरियां करता है जिसके चलते अपनी सुरक्षा के लिए उसने किसी अनजान व्यक्ति से बटन दार चाकू खरीदा था।
आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 7 में अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।