2000 रुपए के लिए ऑटो मैकेनिक की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी नवीस को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

दिनांक 25 मई 2021

3 दिन पहले आरोपी ने टीकाराम कॉलोनी के रहने वाले ऑटो मैकेनिक की गोली मारकर की थी हत्या

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह द्वारा अपराधियों की धरपकड़ करके अपराध पर लगाम कसने के दिशा निर्देशों के तहत कर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच ने 3 दिन पहले 2000 रुपए के लिए की गई ऑटो मैकेनिक की हत्या के आरोपी नवीस को गिरफ्तार किया है।

घटना 22 मई की शाम की है जब आरोपी ने टीकाराम कॉलोनी के रहने वाले संजय की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

मृतक संजय की बल्लभगढ़ में ऑटो रिपेयरिंग की दुकान है जहां पर वह मकैनिक का काम करता था। शाम के समय आरोपी अपनी बुलेट पर सवार होकर संजय की दुकान पर आया और उससे ₹2000 की मांग की परंतु जब संजय ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो आरोपी ने गुस्से में आकर मृतक संजय के साथ मारपीट की। इसके पश्चात आरोपी ने अवैध पिस्तौल से संजय को गोली मार दी

संजय को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

मृतक संजय के पुत्र की शिकायत पर थाना तिगांव में आरोपी नवीस के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी गई।

क्राइम ब्रांच की टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए गुप्त सूत्रों की सहायता से आज आरोपी को केएमपी से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी नवीस तिगांव का रहने वाला है जिसके खिलाफ इससे पहले भी लूटपाट के कई मुकदमे दर्ज है।

आरोपी को कल अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और उससे मामले में गहनता से

Get real time updates directly on you device, subscribe now.