फरीदाबाद: 15 मार्च, बहुजन समाज पार्टी जिला फरीदाबाद यूनिट के तत्वाधान में आज डीएस 4, बामसेफ एवं बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर साहब कांशीराम का जन्म दिवस जिला कार्यालय एनएच 5 में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
बसपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा बहुजन समाज पार्टी केवल एक राजनीतिक पार्टी नहीं, बल्कि यह हमारे महापुरुषों का मिशन है जो निरन्तर बढ़ता ही रहा है। उन्होंने कहा हमारे महापुरुषों ने अनेक परिश्रम और कठिनाइयां सहने के बाद भी व्यवस्था परिवर्तन के पहिए को रुकने नहीं दिया। इसलिए बसपा का कार्यकर्ता चुनाव में हुई इस हार से थकने, रुकने और घबराने वाला नहीं। यह लड़ाई अंतिम समय तक जारी रहेगी। चौधरी ने कहा एक दिन बहुजन समाज पार्टी का नीला झंडा लाल किले पर जरूर लहराएगा और बहन कुमारी मायावती देश की प्रधानमंत्री बनेंगी।
विचार गोष्टी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सरदार उपकार सिंह, मुन्नीलाल दीपिया, टीकम सिंह गौतम एवं सरपंच राम सिंह ने कहा चुनाव में हार – जीत होती रहती है, लेकिन कार्यकर्ताओं को अपना मनोबल गिराने की जरूरत नहीं। अब हम कमियों को दूर करते हुए, और दुगने साहस से काम करेंगे। उन्होंने कहा आने वाले नगर निगम चुनाव में पार्टी अधिक से अधिक प्रत्याशियों को जिताने का काम करेगी।
इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जहां पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने साहेब कांशीराम के जीवन संघर्ष पर अपने विचार रखे। इसके बाद जिला कार्यालय से कार्यालय से बीके चौक एवं मार्केट होते हुए अंबेडकर चौक तक साइकिल यात्रा का आयोजन किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मुन्नीलाल दीपिया, टीकम सिंह गौतम, सरदार उपकार सिंह, रामबीर गोड़, डॉ राम सिंह, राम सिंह सरपंच मौजूद रहे जबकि सरदार जरनैल सिंह, नीरज गौतम, सचिन उपाध्याय, सुनील नागर, विधानसभा प्रभारी गीता आलोक, विजय सिंह, मास्टर हरेंद्र, विजय नंबरदार, जितेंद्र गौतम, जगदीश आर्य, विधानसभा अध्यक्ष कर्ण सिंह, भूप सिंह चौहान, महावीर सिंह, के एल गौतम, राज पाल बौद्ध, विजयपाल सहित सेंकडो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें
