ब्रेकथ्रू संस्था ने अपने स्त्रीलिंक कार्यक्रम के अंतर्गत मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
Breakthrough organization celebrated International Women's Day under its Streelink program
फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी में ब्रेकथ्रू संस्था ने अपने स्त्रीलिंक कार्यक्रम के अंतर्गत मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस। 8 मार्च से प्रारम्भ हुआ कार्यक्रम जिसमे डबुआ के युथ ने लोगो के बीच पहुंच कर वॉल पेंटिंग और रैली निकालकर महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा और भेद भाव के खिलाफ आवाज उठाई । इसके साथ ही 13 मार्च को एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे महिला थाना से एसएचओ माया , दुर्गा शक्ति प्रतिनिधि, स्थानीय पार्षद, डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी से वकीलों ने शिरकत की। सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला सुरक्षा के लिए योजनाओ के प्रति जानकरी दी । साथ ही कामकाजी महिला को सम्मानित किया गया। तथा सुखमंच थिएटर की ओर से नाटक किया गया जिसमे लड़कियों के साथ होती छेड़ छाड़ को दर्शाया गया और उसके खिलाफ आवाज उठाने की बात कही गयी. कार्यक्रम में 300 से अधिक लोगो ने शिरकत की।