फरीदाबाद: 07 अक्टूबर, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने आज पहले दिन लांच हुई हिन्दुत्व मूवी को टीम सहित देखा पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा मूवी सनातन संस्कृति से ओतप्रोत है इसमें स्नेह प्यार राष्ट्र भक्ति गौ भक्ति भगवत भक्ति आपसी भाईचारे शान्ति सौहार्द का सन्देश दिया गया है एक कौम या एक बिरादरी अपने दम पर तरक्की नही कर सकती भारत सर्वधर्म सम्भाव का देश है सभी मिलजुल कर रहना चाहिए परिवर्तन का भी जिक्र है जहां प्यार है वहां तकरार हैं जहां तकरार हैं वहां प्यार है फरीदाबाद के लिए गौरव की बात है इस मूवी में मुख्य अभिनेत्री सपना की भूमिका में पं सुरेन्द्र शर्मा बबली की पुत्रवधू है पचास लोगों ने इस मूवी को देखा इससे पहले भी अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने दा कश्मीर फाइल मूवी भी सभी को दिखाई।
इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट पं कर्ण पाराशर इंजिनियर पं राजू दादा पं कैलाश दादा पं देवराज पं दीपक पाराशर पं हर्ष कौशिक पं योगेश पं साहिल पं कुणाल, प्रकाश रामजीलाल रंजन रोहित लक्ष्य सहित अन्य उपस्थित रहे