ब्राह्मण सभा ने शहीद मंगल पाण्डे को याद किया 

फरीदाबाद: 08 अप्रेल, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने सैक्टर – 12 फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर शहीद श्रद्धेय मंगल पाण्डे जी के बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर नमन वन्दन कर याद किया पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा शहीद मंगल पाण्डे जी भारत माता के सच्चे सपूत निडर सेनानी थे उन्होने अंग्रेजी सेना मे जो कारतूस थे उनके ऊपर गाय की चर्बी को लगाया गया था जब इस बात का इन्हे पता चला तो इन्होने इसका डटकर विरोध किया देखते देखते ये आन्दोलन विकराल रूप धारण कर गया और अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ आजादी की चिंगारी बन गया।

इस बात से नाराज होकर अंग्रेजो ने उनकी हत्या कर दी 1857 की आजाद क्रांति के प्रथम शहीद योद्धा थे आज हम इन शहीदों की मेहरबानी से खुली हवा मे सांस ले रहे है इस अवसर पर बाबा रामकेवल पं हरीश पाराशर एडवोकेट पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट पं करण पाराशर इंजीनियर ओमबीर रामौतार बिटटू भोलू साहिल अनुराग राजेश रामजीलाल रोहित श्रवण संजय राजू सहित अन्य उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.