ब्राह्मण सभा ने किया प्रसाद वितरण

फरीदाबाद: 15 मार्च,  अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने बाबा सूरदास जी की परिक्रमा जो कि हर वर्ष बाबा सूरदास जी मन्दिर गांव तिलपत फरीदाबाद से शुरू होकर कई गांवों ददसिया लालपुर महावतपुर टीकावली रिवाजपुर भोपानी बादशाहपुर पलवली वजीरपुर मवई होते हुए तिलपत पहुंचती है इसी उपलक्ष्य गांव मवई ग्रेटर फरीदाबाद में फल सेब संतरा भोजन प्रसाद जलजीरा व पानी वितरित किया पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा बाबा की कृपा पूरे इलाके पर बनी हुई है यह पालकी परिक्रमा फाल्गुन पूर्णिमा को निकाली जाती इस अवसर पर पं भूषण जेंदापुर पं महेश शर्मा पं दीपक पाराशर तिलपत पं रामकुमार पं रामी पं आशीष पं ओमबीर पं रामजीलाल पं चन्द्रशेखर पं लोकेश पं मनीष सहित अन्य उपस्थित रहे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.