फरीदाबाद: ( नितिन कस्तूरिया) 30 दिसंबर, मादलपुर और क़ुरैशीपुर गांवो में मोदी की गारंटी वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाजपा सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए विधानसभा NIT 86 से भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश फागना सह संयोजक प्रदेश भाजपा हरियाणा (सतं व डेरा विभाग )मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित रहें।
जिसमे सतीश फागना की उपस्थिति में सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया, सतीश फागना ने बताया कि भाजपा सरकार एक ऐसी सरकार है जो बिना भेद भाव के सभी समाजों को साथ लेकर चलती है और गरीबों तक बिना किसी लोभ के योजनाओं को पहुंचाने का काम करती है, जिसमे लोगो के आयुष्मान कार्ड, उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर, फैमिली ID card सुधार, पेंशन योजना, आधार कार्ड सुधार और गरीबों के रोजगार के लिए मुद्रा लोन जैसी सभी योजनाओं का लाभ दिलाया।
सतीश फागना के साथ अनिल लोहिया चेयरमैन ब्लॉक समिति, सुरेंद्र भड़ाना चेयरमैन किसान मोर्चा नंगला मंडल, रणबीर लोहिया सरपंच खेड़ी गाँव,शौक़ीन ख़ान सरपंच मादलपुर, क़ासिम ख़ान पूर्व सरपंच मादलपुर, इलियास ख़ान पूर्व सरपंच,धर्मबीर पोसवाल, ओमप्रकाश राठी उपाध्यक्ष नंगला मंडल भाजपा,भागमल, विधूड़ी, हारूँन ख़ान क़ुरैशीपुर के अलावा सैकड़ो लोग मौजूद रहे।