नशे के इंजेक्शन की तस्करी करने वाले एक आरोपी को थाना सैक्टर-58 पुलिस टीम ने दबोचा, भेजा जेल

दिनांक 17.06.2021

फरीदाबाद: : पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने चोरी, सट्टा, नाजायज असला, नशा तस्करी में संलिप्त आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए सभी थानों, चौकियो एवं क्राइम ब्रांचों को निर्देश दिये हैं।

जिस पर कार्रवाई करते हुए सैक्टर-58 पुलिस टीम ने आरोपी वीरु को बाबू कालोनी नियर एलसन मोड नियर JCB से ब्रफिन इंजेक्शन सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

आरोपी की पहचान वीरु निवासी झुग्गी बाबू कालोनी एलसन मोड नियर JCB कम्पनी के रुप में हूई है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे के इंजेक्शन लगाने का आदि है। वह कम समय में अधिक पैसे कमाना चहाता है।

पुलिस टीम ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि आरोपी थाना सैक्टर-58 के एरिया में नशे के इंजेक्शन बेचने की फिराक में है जिस सूचना के आधार पर आरोपी को नशे के इंजेक्शन सहित गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी से पूछताछ में पता चला की आरोपी नशे का आदि है। आरोपी नशे के इंजेक्शनों को बेच रहा था जिसको इंजेक्शन सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी से 62 ब्रूफिन इंजेक्शन बरामद किए है।

पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना में अवैध नशे कि तस्करी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेजा गया है।

पुलिस प्रवक्ता।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.