15 से 18 वर्ष के किशोरों ने आयोजित वैक्सीनेशन कैंप में लगवाई कोरोना वैक्सीन

फ़रीदाबाद: 22 फरवरी, एन. आई. टी – 1 बी- ब्लॉक  में स्थित श्री सनातन धर्म सीनियर सेकेंडरी स्कूल  के प्रांगण में कोविड-19 से बचाव के लिए 15-18 वर्ष बच्चों के टीकाकरण की पहली व दूसरी  डोज का आयोजन मंदिर के प्रधान अशोक अरोड़ा पूर्व महापौर एवं उनकी कार्यकारिणी के सदस्यों के द्वारा किया गया जिसमें ई एस आई डी-4 के डॉक्टर राजेश चौहान तथा उनकी टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की गयी !  स्कूल के विद्यार्थियों के साथ इस क्षेत्र के अन्य किशोरों ने भी सामाजिक दूरी की पालना करते हुए  को-वैक्सीन  की पहली व दूसरी डोज लेकर इस अवसर लाभ उठाया।  इस मौके पर पूर्व मेयर एव प्रधान अशोक अरोड़ा ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए स्वस्थ रहने एवं टीकाकरण का महत्व समझाने का  प्रयास किया !  इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या सुषमा विरमानी और उनके सहयोगी स्टाफ ने टीकाकरण के लिये आई हुई समस्त टीम का आभार व्यक्त किया और इस कैंप में 106 बच्चों ने वैक्सीनेशन करवा कर इसका लाभ उठाया।।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.