|
दिनांक 8 अगस्त 2021
फरीदाबाद:- क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम ने चोरी के 5 मामले सुलझाते हुए चावला कॉलोनी निवासी ऋषि को गिरफ्तार किया है।
प्रभारी क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी एक आरोपी जोकि दोपहिया वाहनों एवं गाड़ियों के पार्ट्स की चोरी की वारदात को अंजाम देता है बल्लभगढ़ एरिया में घूम रहा है।
पुलिस ने तुरंत टीम गठित कर नाकाबंदी कर आरोपी को चोरी की स्कूटी सहित धर दबोचा।
आरोपी ने इसी वर्ष जून महीने में एनआईटी नीलम चौक के पास एसबीआई बैंक के पास से उपरोक्त स्कूटी चोरी की थी। जिस पर आरोपी के खिलाफ मामला एनआईटी थाने में दर्ज है।
इसके अलावा आरोपी ने आदर्श नगर थाना एरिया से और थाना सेक्टर 7 एरिया से दो इको गाड़ियों से सलेनसर चोरी करने की वारदात को अंजाम दे चुका है।
इसके अलावा आरोपी ने थाना सराय ख्वाजा एरिया में एक अन्य चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने थाना एनआईटी, थाना सेक्टर 7, आदर्श नगर, सराय ख्वाजा, की कुल 5 वारदात सुलझाते हुए आरोपी से एक स्कूटी, एक मोटरसाइकिल, दो साइलेंसर, अट्ठारह सौ रुपए बरामद किए हैं।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है नशे के लिए वाहनों और उनके पार्ट्स की चोरी की वारदात को अंजाम देता है।
पुलिस टीम ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।