|
दिनांक 14 जुलाई 2021
फरीदाबाद:- क्राइम ब्रांच सेंट्रल पुलिस टीम ने नाजायज असला सहित एक आरोपी को काबू किया है।
आरोपी की पहचान सुनील पुत्र कल्लू निवासी सेक्टर 86 फरीदाबाद के रूप में हुई है।
क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि एक आरोपी बीपीटीपी एरिया में अवैध हथियार सहित घूम रहा है।
जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को बीपीटीपी एरिया से काबू किया गया पुलिस ने मौके पर आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया है।
जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना बीपीटीपी में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह असला रखने का शौकीन है जिसके चलते उसने यह देसी कट्टा यूपी से खरीदा था।
पुलिस ने आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।