क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

पुलिस प्रेस नोट दिनांक 23 मई 2021

शातिर अपराधी चेतन उर्फ चिंटू अपने साथी सहित गिरफ्तार

आरोपियों से दो देशी कट्टे व एक जिंदा कारतूस बरामद

आरोपी चेतन से पूछताछ पर हुआ दो वारदातों का खुलासा

आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद के विभिन्न थानों में पांच मुकदमे जान से मारने का प्रयास, अवैध हथियार रखने, छीना झपटी और मारपीट के तहत दर्ज

फरीदाबाद:- पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह के दिशा निर्देशों तथा श्री जयबीर सिंह, पुलिस उपायुक्त अपराध व श्री अनिल कुमार यादव सहायक पुलिस उपायुक्त अपराध फरीदाबाद के नेतृत्व में कार्य करते हुए उपनिरीक्षक जगमिंदर प्रभारी क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव बल्लभगढ़ फरीदाबाद की टीम ने दिनांक 22 /23/5/2021 की रात को शातिर अपराधी चेतन उर्फ चिंटू को उसके साथी सहित अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है।

गिरफ्तार आरोपी

1.चेतन उर्फ चिंटू पुत्र संजय निवासी प्रेम नगर ऊंचा गांव बल्लभगढ़।

  1. अरुण पुत्र विनोद निवासी आर्य नगर मिल्क प्लांट रोड बल्लभगढ़ गांव बेहबलपुर फरीदाबाद।

प्रभारी क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी शातिर अपराधी चेतन और उसका साथी अवैध हथियार सहित आदर्श नगर एरिया में घूम रहे हैं जो कि पहले भी अपराधी टाइप के रहे हैं जिनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।

जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पुलिस ने आदर्श नगर थाना एरिया से दो देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस सहित दबोच लिया। जिस पर आरोपीयों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला थाना आदर्श नगर में दर्ज किया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी चेतन उर्फ चिंटू से दो वारदातों का खुलासा हुआ है।

आपको पता चले दिनांक 7 अप्रैल 2021 थाना शहर बल्लभगढ़ पुलिस को आर्य नगर बल्लभगढ़ में रहने वाली एक महिला ने शिकायत दी थी कि उसके घर में घुसकर उसके बेटे के साथ मारपीट करने जान से मारने की धमकी देने और उसके गले से चेन छीनने और बाहर गली में खड़ी गाड़ी बोलेरो को बुरी तरह से तोड़फोड़ करने की शिकायत दी थी। जिस पर आरोपी के खिलाफ मामला थाना शहर बल्लभगढ़ में दर्ज किया गया था।

इसके अलावा आरोपी के खिलाफ़ हत्या के प्रयास के तहत एक अन्य मामला थाना आदर्श नगर में दर्ज है जिसमें आरोपी चेतन उर्फ चिंटू उपरोक्त ने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर मोहना रोड बल्लबगढ़ में लोक दीप स्कूल सामने दिन के समय दिनांक 30/4/ 2021 बाइक से बाइक टकराने के कारण मामूली कहासुनी मे मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों में से एक को गोली मार दी थी जो गोली व्यक्ति के पैर में लगी थी इस वारदात के समय आरोपी व उसके दो अन्य साथियों के पास देसी पिस्तौल थे।

उपरोक्त दोनों वारदात के बारे में आरोपी से अभी तक की पूछताछ के दौरान पता चला है पुलिस टीम ने आज अदालत में पेश कर आरोपी चेतन उर्फ चिंटू को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से अन्य भी वारदात का खुलासा होने की संभावना है।

रिमांड के दौरान आरोपी से थाना आदर्श नगर में दर्ज हत्या के प्रयास के तहत मामले में शामिल आरोपी के अन्य साथियों के ठिकानों के बारे में पूछताछ की जाएगी और उनको भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

प्रभारी क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी चेतन उर्फ चिंटू को पहले भी क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम द्वारा एवं थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।

आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद के थाना शहर बल्लभगढ़ में दो मुकदमे, सेक्टर 31मे एक मुकदमा, आदर्श नगर में एक मुकदमा और थाना छायंसा में एक मुकदमा मारपीट, छीना झपटी, अवैध हथियार रखने, हत्या का प्रयास और जान से मारने की धमकी देने के तहत दर्ज है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.