मानसिक रुप से कमजोर एक 16 वर्षीय नाबालिग लडकी को बस स्टेंड बल्लभगढ़ पुलिस टीम ने किया परिजनो के हवाले

22 जून 2021

फरीदाबाद:- पुलिस चौकी बस स्टैंड टीम ने रात्रि गश्त के दौरान मिली 16 वर्षीय नाबालिक लड़की को परिजनों के हवाले कर सराहनीय कार्य किया है।

चौकी प्रभारी ने बताया कि दिनांक 21 जून को रात्रि गश्त करते समय सुबह 4.00 बजे पुलिस टीम को 16 वर्षीय नाबालिक लड़की बस स्टैंड बल्लबगढ़ में मिली जिस पर शंका होने पर लड़की से रात्रि के समय अकेले घूमने का कारण पूछा तो वह कुछ नही वोली।

लडकी से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम पता बताया जो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ सिकरी गांव की रहने वाली है। पुलिस टीम ने तुरन्त कर्रवाई करते हुए एक महिला पुलिस बुलाकर उसकी इमदाद में लडकी को सुरक्षित चौकी में रखा।

लडकी से घर वालो के फोन नम्बर व थाने का पता पूछा जो वह नही बता पाई। लडकी के गांव का थाना इंटरनेट के माध्यम से पता किया जो कि थाना दादो पता चला जिससे सम्पर्क करके लडकी के परिजनों को सूचना दी।

सुबह लडकी के परिजनों के चौकी में हाजिर आये जो अपनी लडकी को देखकर काफी खुश हुए।

पुलिस टीम ने परिजनों से लडकी के घर से जाने का कारण पूछा तो बताया कि लडकी मानसिक रुप से कमजोर है। जो घर से बिना बताये निकल आई थी। उसको हम अपने गांव में आस पास खोज रहे थे। जो हमें नही मिली जो आपके फोन से सूचना मिलने पर हमें बहुत खुशी हुई। जिस पर लड़की के परिजनों ने तहे दिल से पुलिस टीम का धन्यवाद किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.