फरीदाबाद, 15 अगस्त: मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में 75वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मानव रचना के डीजी डॉ. एनसी वाधवा और एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव ने झंडा मानव रचना प्रांगण में झंडा फहराया। कार्यक्रम में मानव रचना की सुरतरंग म्यूजिक सोसाइटी ने स्वतंत्रता दिवस के विशेष गीत गाकर लाइव परफॉर्मेंस दी। इसके अलावा मृदाक्ष डांस सोसायटी की ओर से डांस परफॉर्मेंस, पोयट्री, आयरा फैशन सोसाइटी की ओर से फैशन शो, पैगाम टीम द्वारा ‘दास्तान ए हिंद’ नुकक्ड़ नाटक, आरेख फाइन आर्ट्स सोसायटी के छात्र संयोग की ओर से लाइव पेंटिंग, एफएएचएस के डीन डी. रिजवी ने देशभक्ति गीत गाया।
आजादी के अमृत महोत्सव को औऱ खास बनाने के लिए मानव रचना में 75 इको वॉरियर्स द्वारा कैंपस में स्थापित ‘निधिवन’ में तुलसी के पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम में डायरेक्टर आरएमआर डॉ. गुरजीत चावला, डॉ. संगीता बांगा, डॉ. श्रुति वशिष्ठ, याशिका हसीजा, सचिन अनेजा समेत कई छात्रों और गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें
Get real time updates directly on you device, subscribe now.