दिनाक 8 अगस्त 2021
फरीदाबाद:- शहर में गुमशुदा बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को लेकर सभी थाना चौकी एवं मिसिंग सेल को पुलिस कमिश्नर श्री ओ पी सिंह ने तलाशने के आदेश जारी किये है। जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना पल्ला टीम ने नाबालिक लडकी को बसंतपुर से तलाश करके स्वजनों के हवाले किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि 06 अगस्त को लडकी के पिता ने थाना में पुलिस को सूचना दी। जिस सूचना पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम नियुक्त कर लडकी की तलाश शुरु कर दी थी।
पुलिस कन्ट्रोल रुम में सभी थाना चौकियों में सूचना वितरित करने के लिए दी। लडकी के संबंध में पुलिस टीम ने लडकी का फोटो सोशल मीडिया के पुलिस व्हाट्सएप ग्रुपों में डालकर तथा पुलिस कंट्रोल रुम से सभी थाना चौकियों में सूचना वितरित कराई गई।
पुलिस टीम ने लडकी के जानने वालों से पूछताछ की तथा उसके रिश्तेदारो से फोन से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर लापता लडकी को बसंतपुर में होना पाया।
जिस पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के द्वारा लडकी को बरामद कर थाना में लाया गया। जिस पर लडकी के परिजनों को थाना में सूचना देकर बुलाया गया। परिजनों के सामने लडकी से पूछताछ की गई जिस पर लडकी ने बताया कि उसकी मां ने किसी बात को लेकर डांट ने पर वह घर से निकल गई थी।
थाना प्रबन्धक ने लडकी के परिजनों को समझाते हुए बताया की अगर बच्चा किसी गलत आदमी के हाथ में चला गया तो बच्चे की जिन्दगी खराब हो सकती है। जिस पर उन्होने हिदायत देते हुए कहा कि आगे से एसी कोई घटना नहीं होनी चाहिए अपने बच्चों को प्यार से समझा बुझाकर अपने पास रखना चाहिए।
पुलिस ने सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद लड़की को परिजनों के हवाले कर दिया है। लड़की के परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद किया।
यह भी पढ़ें
Get real time updates directly on you device, subscribe now.