दिनांक 2 जुलाई 2021
फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने सट्टा खेलने के जुर्म में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हितेश उर्फ काकू, मयंक, मोहित, प्रिंस, शालीन, राहुल, संचित, पर्थ, हार्दिक तथा सावन का नाम शामिल है। सभी आरोपी फरीदाबाद के एनआईटी एरिया के रहने वाले हैं।
उक्त आरोपियों में मुख्य आरोपी हितेश उर्फ काकू है जो सट्टा खिलाई का काम करता है।
बुधवार रात क्राइम ब्रांच को गुप्त सूत्रों की सहायता से सूचना प्राप्त हुई कि थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र के होटल में क्रिकेट मैच पर सट्टा खेला जा रहा है जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने होटल पर रेड की और मौके से 10 आरोपियों को सट्टा खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया।
मौके पर आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, एक मोबाइल और ₹24000 नगद बरामद किए गए।
आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पूछताछ में मुख्य आरोपी हितेश उर्फ काकू ने बताया कि लॉकडाउन में दुकान बंद होने के कारण पैसे कमाने के लालच में उसने क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने का काम शुरू कर दिया।
पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।
यह भी पढ़ें
Get real time updates directly on you device, subscribe now.