⁠गुर्जर समाज की सफलता मेहनत और लगन का परिणाम- राजेश नागर

गुर्जर समाज सेल्फ मेड जीवन का सशक्त उदाहरण – राज्य मंत्री राजेश नागर

– ⁠विजेताओं, मेधावी छात्रों और खिलाड़ियों को किया सम्मानित

– ⁠पत्रिका स्मारिका 2024 का विमोचन

चंडीगढ़, 10 अक्टूबर – हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री श्री राजेश नागर ने कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए प्रेरणा और हौसले की जरूरत होती है। कहते हैं होनहार बिरवान के होत हैं चिकने पात। मेधावी छात्र की उपलब्धियां ही बता देती हैं कि वह कल को बड़ा होकर कैसा नागरिक बनेगा। श्री नागर आज गुजर समाज कल्याण परिषद चंडीगढ़ के वार्षिक समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर पत्रिका स्मारिका 2024 का विमोचन भी किया गया।

श्री नागर ने कहा कि किसी भी समाज को सींचकर हरा भरा करने का कार्य समाज के लोग ही मिलजुल कर करते हैं। आज यहाँ गुर्जर समाज की उपलब्धियों को देखकर कहा जा सकता है कि सभी सदस्य अपने कर्तव्य का निर्वहन बखूबी कर रहे हैं।

इस अवसर पर सरदार अमरीक सिंह मेमोरियल गुजर गौरव मेडल्स एवं कैश पुरस्कार वितरित किए गए। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विजेताओं, खेलों और मेधावी छात्रों को इन पुरस्कारों से नवाज़ा गया।

राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि गुर्जर समाज एक जुझारू कौम है। इन्होंने अपनी जड़ों को मेहनत और लगन से सींचा है। हमारे सदस्य सेल्फ मेड जीवन का एक सशक्त उदाहरण है। आज यहाँ खेलों में प्रदर्शन करने वाले मेहनती खिलाड़ी हैं जो समाज के लिए एक मिसाल हैं। उन्होंने कहा कि गुर्जर परिषद की परिकल्पना का सार्थक होना हमारे वरिष्ठ नागरिकों के प्रयासों का परिणाम है।

उन्होंने कहा कि परिषद की ओर से स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थानों को डोनेशन्स दिए जा रहे हैं और मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिपों भी प्रदान की जा रही है। श्री नागर ने सभी से आह्वान किया कि वे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में अपना योगदान दें।

इस अवसर पर राज्य सभा सदस्य सुरिंदर नागर, पंजाब और यूटी के महालेखाकार तेग सिंह और कई वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.