दिनांक 22 जून 2021
फरीदाबाद:- पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह ने सभी थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज, अपराध शाखा को फरीदाबाद शहर में सट्टा खाई, जुआ एवं नशा तस्करी करने वालों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने के दिशा निर्देश दिए हुए हैं।
जिसके तहत कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-7 पुलिस टीम ने सट्टा खाई करने वाले आरोपी अरुण उर्फ बोना निवासी कृष्णा कालोनी सेक्टर-20 डी फरीरावाद को सट्टा खाई करते हुए गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने आरोपी से 810 रुपये एक सट्टा पर्ची एक पेन बरामद कर आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 8 में जुआ कि धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
मामले की जांच कर रहे अनुसंधान अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।